Hijab Row Breaking News: जानिए हिजाब पहनने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?<br />#KarnatakaHijabRow #KarnatakaHighCourt #BreakingNews #supremecourt <br />#voiceofbharat #govermentcollege #adherencetoreligion<br />कनार्टक के सरकारी कॉलेजों में हिजाब पहनने पर रूकावट को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से कई सवाल किए। सोमवार को मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक व्यक्ति को धर्म का पालन करने का अधिकार है लेकिन सवाल ये है कि क्या इसे ड्रेस कोड वाले शिक्षण संस्थानों में ले जाया जा सकता है?