बेंगलुरु में रात भर हुई मूसालाधार बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में पानी भर गया। राहत कार्यों के लिए नौकाओं और ट्रैक्टरों को लगाना पड़ा। वहीं लोगों ने कथित कुप्रबंधन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। शहर में अनेक झील, तालाब और नाले लबालब भरे हैं और निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है। इससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।<br /><br />#Bengaluru #Congress #TejasviSurya #lavanyaballal #BJP #HWNews <br /><br />
