Surprise Me!

राजस्थान जयपुर न्यूज़ ,होटल आमेर क्लार्क में सात उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान

2022-09-09 0 Dailymotion

होटल आमेर क्लार्क में सात उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान<br /><br /><br />होटल क्लार्क में वंदना चांदना द्वारा नेवानियाआर्ट के बेनर तले टाक शो का लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन किया गया. इस टॉक शो में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 7 महिलाओं और उनके समाज में और समाज के लिए किये गए कार्यों के बारे में उन्हीं की जुबानी बात की गयी... इस टॉक शो में उन्होंने अपने जीवन के कुछ रोचक और अनछुए पहलुओं को उजागर किया जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरीके से समाज की रूढ़िवादी पद्धति को उन्होंने बदलने का एक अनूठा बीड़ा उठाया और किस तरह उन्होंने समाज को बेहतर बनाते हुए लाखों लोगों की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाने की शुरुआत की । टॉक शो में भावना जगवानी टिम्मी कुमार मृदुल भसिन आरपीएस सुनीता मीणा डॉ अनीता सिंह स्मृति सिंह रिचा सिंघी हिस्सा लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दलवीर चांदना एवं आरपीएस सुनीता मीणा उपस्थित रहे

Buy Now on CodeCanyon