Surprise Me!

Gorakhpur: साफ हुआ रामगढ़ताल की खूबसूरती पर लगा दाग

2022-09-10 45 Dailymotion

गोरखपुर जिले के पैडलेगंज स्थित बुद्ध द्वार के पास रामगढ़ताल की खूबसूरती पर दाग लगा रही कीचड़ और जलकुंभी आदि की गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सफाई करा दी है। अब एंट्री प्वाइंट पर भी ताल में पानी की लहरें उठने लगी हैं।<br />प्राधिकरण ताल के इस हिस्से की सफाई 24 अगस्त से करा रहा था। जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह का कहना है कि दोबारा यहां गंदगी न फैले, इसलिए रोजाना सफाई कराई जाएगी। उधर, चार करोड़ की लागत से रामगढ़ताल किनारे लगाई जा रही रेलिंग का काम भी प्रगति पर है। प्राधिकरण का कहना है कि अगले महीने तक यह काम भी पूरा हो जाएगा।

Buy Now on CodeCanyon