Jammu : जम्मू में डॉ फारूक अब्दुल्ला के मीटिंग को लेकर बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन<br />#jammu #BajrangDal #allpartymeeting #jammuandkashmir #drfarooqobaidullah #voiceofbharat #srinagar <br />आज जम्मू में डॉक्टर फारूक अब्दुल्लाह की तरफ से एक बार फिर से जम्मू के निवास पर ऑल पार्टी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें की आने वाले चुनावों के मद्देनज़र चीफ इलेक्शन ऑफिसर की तरफ से एक आर्डर निकाला गया था जिसमें 2500000 नए वोटर्स जम्मू कश्मीर में मतदान कर सकते हैं.अब इसी को लेकर कश्मीर में डॉक्टर फारूक अब्दुल्लाह पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदर ने ऑल पार्टी मीटिंग कश्मीर में उनके निवास पर आयोजन किया गया हैजिसको लेकर बजरंग दल ने पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।