*जयपुर के चौमू से पंकज बागड़ा की खबर,,,*<br /><br />चौमू :- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत का मामला<br />परिजनों ने चौमू पुलिस थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन<br />आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर जताया विरोध<br />पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप<br />मृतक देवाराम गुर्जर ने पुलिस थाने में 6 सितंबर को करवाई थी शिकायत दर्ज<br />शिकायत में करीब एक दर्जन लोगों पर जानलेवा हमला करने का था आरोप<br />मृतक के शव का अभी तक नहीं हुआ पोस्टमार्टम<br />समय पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो नहीं आती यह नौबत, <br />एक घर का बुझ गया चिराग.... चौमू पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल..!