#nitingadkari #rahulgandhi #soniyagandhi #bjp <br />फरवरी 2019 को संसद में कुछ ऐसा हुआ था जिसने बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए थे। इसके बाद नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कई कयास लगने लगे थे। तब सोनिया गांधी और कांग्रेस की भरे सदन में की गई गडकरी की तारीफ ने कई सियासी संदेश दे दिए थे। क्या ये तारीफ बाद में गडकरी और मोदी में दूरियों की वजह बनी.... क्या ये कांग्रेस ने सोच समझकर किया था.... क्या सचमुच बीजेपी के भीतर कोई खिचड़ी पक रही थी... इसी क्रम में हमने सोशल मीडिया पर सर्वे के जरिए एक सवाल पूछा कि क्या विपक्ष की तारीफों ने बढ़ाई गडकरी की परेशानी?