द सूत्र आपसे हमेशा कहता है... अपने हक की आवाज उठाइए... क्योंकि आप जब तक आवाज नहीं उठाएंगे... जमीनी स्तर पर बदलाव नहीं होगा... आज हम आपको ऐसे ही दो जगहों के उदाहरण दिखाने वाले हैं, जहां समस्याओं को लेकर लोगों ने आवाज उठाई... पहला मामला है विदिशा जिले का... जहां सोठिया गांव के सरपंच सहित आम लोगों ने चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराया... दूसरा मामला है... बुरहानपुर का... जहां सड़क निर्माण न होने से लोगों में जमकर गुस्सा फूटा और लोग सड़क पर उतर आए...