32 घंटे बाद निकला नेहरुराम का शव <br />बाड़मेर। धनाऊ उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत मीठे का तला गांव में कुएं की खुदाई करते समय एक मजदूर फर्मे ढहने से दब गया। पुलिस व प्रशासन मंगलवार को भी रेस्कूय जारी रखा। रात करीब आठ बजे तक 45फीट गहरी खुदाई के बाद शव निकाला।