#HomeGuard #Haryana #Jawan<br />हरियाणा के 12 हजार होमगार्ड को अब 800 रुपये प्रशिक्षण भत्ता मिलेगा। जल्दी ईपीएफ भी जमा होने लगेगा। गृह विभाग से होते हुए दोनों फाइल मंजूरी के लिए वित्त विभाग में पहुंच चुकी है। गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने होमगार्ड की मृत्यु पर परिवार को 15 लाख रुपये की मदद की शुरुआत नूंह व कैथल से कर दी है। दो कर्मियों के आश्रितों को बीते महीने योजना का लाभ दिया है।<br /><br />
