#karnatka #anticonversionlaw #religion #breakingnews <br />कर्नाटक विधानपरिषद में धर्मांतरण विरोधी बिल यानी anti conversion bill को पारित कर दिया गया है. कर्नाटक धर्म स्वतंत्रता अधिकार सुरक्षा विधेयक को राज्य विधानसभा में पिछले साल दिसंबर में हरी झंडी मिल चुकी थी, लेकिन यह विधेयक अभी तक विधान परिषद में लंबित था. अब विधान परिषद में इस विधेयक को मंजूरी मिलने के साथ ही कर्नाटक देश के उन राज्यों में शामिल हो गया है, जिनमें किसी का धर्म परिवर्तन कराने पर सजा का प्रावधान है.