Surprise Me!

अग्निवीर बनने के लिए Agra में युवाओं का मेला,Anand Engineering College में होने जा रही भर्ती परीक्षा

2022-09-19 28,280 Dailymotion

जोश, जज्बा और जुनून के साथ अग्निवीर बनने के लिए आगरा के रुनकता में युवाओं का मेला लगने लगा है। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार से अग्निवीर सेना भर्ती शुरू होने जा रही है। इसके लिए सोमवार से ही ललितपुर, हाथरस के युवा आने शुरू हो गए। भर्ती स्थल पर पुलिस और पीएसी की उचित व्यवस्था की गई है। आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने कट को बंद कर दिया गया है। दो किलोमीटर तक वाहनों को एक ही लाइन से निकाला जाएगा... <br /><br />#AgniveerBharti #SenaBharti #agranews

Buy Now on CodeCanyon