Surprise Me!

भाजपा ने चुनाव घोषणा पत्र के लिये मंत्रियों को तैनात किया

2022-09-22 19 Dailymotion

भाजपा चुनाव दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष प्रो (डॉ) सिकंदर कुमार ने चुनाव सुझाव पेटी को भाजपा कार्यालय दीपकमाल चक्कर शिमला से लॉच किया। उन्होंने बताया की भाजपा ने चुनाव दृष्टि पत्र के सुझाव एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत एक व्हाट्स एप नंबर 7838178282 और वेबसाइट इरचीचेंदांसचंजतं2022.वतह बनाई है जिसके माध्यम से समिति के पास बड़ी संख्या में सुझाव आ रहे है। <br />जो लोग इन सुविधाओं के माध्यम से सुझाव नही भेज पा रहे है वो सभी सुझाव पेटी के माध्यम से भी समिति को सुझाव भेज सकेंगे।

Buy Now on CodeCanyon