Iran Hijab Protest : जानिए ईरान के राष्ट्रपति ने क्या रखी शर्त<br />#Hijab #HijabProtest #HijabNews #iran #ebrahimraisi #voiceofbharat <br />ईरान में हिजाब मामला गरमाता ही जा रहा है। हिजाब के विरोध ने अब नया मोड़ ले लिया है। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी इन दिनों अमेरिका में हैं। दरअसल वह अब भी कट्टरपंथी सोच में बंधे हुए नजर आ रहे हैं। धार्मिक कट्टरता ऐसी कि उन्होंने अमेरिका में पहले से तय अपना इंटरव्यू सिर्फ इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि इंटरव्यू लेने वाली महिला पत्रकार ने हिजाब पहनकर उनसे सवाल पूछने की शर्त को मानने से मना कर दिया। महिला न्यूज एंकर ने ट्वीट कर इस घटना के बारे में बताया।