Surprise Me!

रायबरेली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेंट पीटर्स स्कूल पहुंचकर किया प्रदर्शन

2022-09-25 0 Dailymotion

*देश का दर्पणन्यूज चैनल*<br />ज्ञान प्रकाश तिवारी<br />रायबरेली<br /><br />अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सेंट पीटर्स स्कूल पहुंचकर किया प्रदर्शन<br />यश को न्याय दिलाने के लिए एबीवी पी के कार्यकर्ता पहुंचे स्कूल जहां छात्र को न्याय देने की बात कर रहे थे और वही विभाग के संयोजक ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की मलिक मऊ में अपने चाचा के साथ रहकर पढ़ाई करता था यस और अब इस दुनिया में नहीं रहा जिसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उसे न्याय दिलाने के लिए स्कूल गेट परिसर पर न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे<br /><br /><br />*सेंट पीटर्स स्कूल रायबरेली में पढ़ने वाले कक्षा 7 के छात्र यस मौर्या की आत्महत्या के मामले में पकड़ा तूल सैकड़ों की संख्या में एबीवी पी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे किया जाम जाम की स्थिति को देखते हुए रायबरेली की तेजतर्रार सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा व सीओ सिटी वंदना सिंह पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद एवीबीपी के कार्यकर्ताओं को समझाने बुझाने के बाद वहां से हटे प्रदर्शनकारी*लेकिन जिस प्रकार से छात्रों का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला स्कूल के खिलाफ जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी आश्वासन दिया इस पूरी घटना में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी आपको बताते चलें हमारे चैनल ने इस घटना को प्राथमिकता से दिखाया था और इसके बाद आज<br />एक बार फिर दिनांक 24 सितंबर 2022 को थाना मिलएरिया क्षेत्र अंतर्गत स्कूली छात्रों द्वारा रोड जाम कर दिया गया फिलहाल आपको बताते चलें अपर पुलिस अधीक्षक और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर छात्रों ने अपने प्रदर्शन को वहां से हटाया फिलहाल देखना है मृतक यस मौर्या को पुलिस न्याय दिला पाएगी या नहीं यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा<br />प्रदर्शन को समाप्त करने में सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा सीओ सिटी वंदना सिंह मिल एरिया थाना प्रभारी रेखा सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे<br /><br />बाइट<br />अपर पुलिस अधीक्षक<br />विश्वजीत श्रीवास्तव<br /><br />सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा

Buy Now on CodeCanyon