Surprise Me!

News Strike: संघ की रिपोर्ट से दहली बीजेपी, BJP में अब Congress विधायकों के लिए जगह नहीं!

2022-09-26 746 Dailymotion

देश के किसी भी राज्य में कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल होते हैं तो एमपी के कांग्रेस नेता भी इसे बीजेपी का खुला ऑफर मान लेते हैं. ये समझ लिया जाता है कि बस अब कोई भी कांग्रेसी कभी भी भाजपाई बन सकता है. इसके बाद होने वाली कुछ बयानबाजियां भी इस मानसिकता को थोड़ा ज्यादा स्ट्रॉन्ग बना देती हैं. लेकिन अब खुद बीजेपी ऐसे असंतोषी विधायकों या नेताओं को शामिल करने मूड में नहीं है. जो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आना चाहते हैं. पिछली कुछ घटनाओं से तजुर्बा हासिल कर अब बीजेपी ने तय कर लिया है कि कोई भी नेता उठ कर बीजेपी में शामिल नहीं हो सकेगा. ये सुविधा सिर्फ उन कांग्रेस नेताओं को मिलेगी जिनके पीछे बड़ा जनाधार हो. <br />#RSSreport #NoentryofCongressleadersinBJP #MPCongress #JyotiradityaScindia #News Strike #Harish Divekar

Buy Now on CodeCanyon