Surprise Me!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई एंट्री

2022-09-27 114 Dailymotion

ऑस्ट्रलिया (Australia) को टी20 सीरीज में 2-1 से मात देने के बाद भारत (India) अब साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारियों में जुट गया है. लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है. टीम के तीन खिलाड़ी इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. स्टार खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव हैं और वह अभी तक फिट नहीं हुए हैं. जबकि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस सीरीज में आराम दिया गया है. <br />#INDvsSA #shreyasiyer #IndianTeam #teamindia #shreyasiyerindianteam #ViratKohli #rohitsharma #Indiavssouthafrica #indvssa #Kohli #cricketnews #sportsnews #BCCI #Indiancricketteam #रोहित शर्मा #दीपकहु्ड्डा #श्रेयसअय्यर #टीमइंडिया #भारतीयटीम <br /> 

Buy Now on CodeCanyon