Surprise Me!

रायबरेली का जिला प्रशासन ने एक बार फिर अवैध बिल्डिंग को किया सील

2022-09-28 0 Dailymotion

लोकेशन रायबरेली उत्तर प्रदेश<br />देश का दर्पण न्यूज चैनल<br />रिपोर्ट -- ज्ञान प्रकाश तिवारी<br />8299670092<br /><br />स्लग: <br /><br />योगी सरकार लगातार अवैध बिल्डिंग पर चाबुक चला रही है और उसी के तहत आज जनपद रायबरेली का जिला प्रशासन ने एक बार फिर अवैध बिल्डिंग को किया सील<br /><br />एंकर:<br />जनपद रायबरेली में इन दिनों अवैध बिल्डिंग का कारोबार बदस्तूर चरम स्तर पर देखने को मिल रहा था लेकिन जब से रायबरेली में सिटी मजिस्ट्रेट बन कर आई है पल्लवी मिश्रा ने कमान संभाली तब से अवैध बिल्डरों के हाथ पैर फूलते हुए जरूर दिखाई दिए जहां लगातार रायबरेली में बन रही अवैध बिल्डिंग को नेस्तनाबूद करने का काम सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने जरूर किया।आपको बता दें लगभग 2 दर्जन के ऊपर अवैध मानक विहीन बिल्डिंगों को सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने सील कराया इस दौरान उन्होंने बिल्डिंगों के मालिक को कई बार कारण बताओ नोटिस भी भेजी उसके बावजूद भी बिल्डर अपनी मनमानी करते हुए बिल्डिंग में काम लगाए हुए थे जहां आज इसी कड़ी में अवैध बिल्डिंगों पर जिला प्रशासन ने चाभुक चलाते हुए विकास प्राधिकरण की टीम के साथ रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र मार्केट में बन रही मानक विहीन अवैध बिल्डिंग को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सील करवा दिया। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट के इस कार्य की जनपद रायबरेली में आलोचना भी की जा रही तो वहीं दूसरी तरफ बिल्डरों के अंदर डर भी देखने को मिल रहा है।<br /><br />बाइट: पल्लवी मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट रायबरेली।

Buy Now on CodeCanyon