#rahulgandhi #bharatjodoyatra #kerla <br />कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का केरल में आज 29 सितंबर को 19 वां दिन है और आज राहुल गांधी अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ वायनाड पहुंच गये हैं. वायनाड राहुल गांधी का लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. यहां से राहुल गांधी 2019 में सांसद चुने गये थे. वही राहुल गांधी की इस पद यात्रा के दौरान उनको आम लोगों का व्यापक जन समर्थन मिल रहा है