Surprise Me!

Congress President Elections Update : Mallikarjun Kharge रेस में आगे, Shashi Tharoor ने खोले अपने पत्ते

2022-09-30 37 Dailymotion

"कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को 3 नामांकन हुए। पहला नामांकन शशि थरूर, दूसरा नामांकन झारखंड के कांग्रेस लीडर केएन त्रिपाठी और तीसरा नॉमिनेशन मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया। इसके साथ ही तय हो गया है कि अगला अध्यक्ष गैर-गांधी ही होगा।<br /><br />थरूर और त्रिपाठी के प्रस्तावकों में इक्का-दुक्का लीडर्स थे, लेकिन गांधी फैमिली की चॉइस बताए जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों की लिस्ट में 30 बड़े नेताओं के नाम हैं। इनमें जी-23 के बड़े चेहरे आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी शामिल हैं। खड़गे के साथ नेताओं के हुजूम की तस्वीर यह साफ कर रही है कि नॉमिनेशन ही नतीजे हैं।"<br /><br />#MallikarjunKharge #ShashiTharoor #SoniaGandhi #Congress #PresidentElection #RahulGandhi #PriyankaGandhi #AshokGehlot #SachinPilot #BharatJodoYatra

Buy Now on CodeCanyon