Surprise Me!

अजय माकन की बातचीत का VIDEO Social Media पर Viral हो रहा हैं

2022-09-30 1 Dailymotion

राजस्थान कांग्रेस में चल रहा सियासी बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। हाईकमान पूरी कोशिश में है कि यह शांत हो जाए, लेकिन गहलोत-पायलट गुट में खेमेबंदी बढ़ती जा रही है। इस बीच गहलोत गुट के विधायकों के निशाने पर पहले से चल रहे अजय माकन की बातचीत का VIDEO शुक्रवार को सामने आया है।<br />27 सेकेंड का यह VIDEO माकन के AICC के चेंबर का बताया जा रहा है। गुरुवार को माकन AICC के अपने ऑफिस में अलग-अलग समय पर ग्रुप में पत्रकारों से मिले थे। माकन ने पत्रकारों से अनौपचारिक मुलाकात की थी, उन्होंने किसी तरह का बयान देने से मना कर दिया था।

Buy Now on CodeCanyon