Kaushambi के Kokhraj में Varanasi Kanpur Highway पर शनिवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में तीन करोड रुपए लूट लिए गए। रकम एक्सयूवी कार से वाराणसी से दिल्ली ले जाई जा रही थी। इसी दौरान हाईवे पर पहुंचे असलहाधारी बदमाशों ने ड्राइवरों को बंधक बनाकर कार लूट ली और फिर नगदी निकालने के बाद कार छोड़कर फरार हो गए... <br /><br />#kaushambiloot #VaranasiKanpurHighway #upcrime <br /><br />kaushambi में हाईवे पर तीन करोड़ की लूट, असलहे के बल पर एक्सयूवी सवार व्यापारियों को बंधक बनाकर लूटा