Surprise Me!

Gorakhpur: देवी पंडालों में भक्तों का उमड़ा सैलाब, गूंजे जयकारे

2022-10-03 1 Dailymotion

गोरखपुर में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही। शाम को महानगर में सजे दुर्गा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ी। जयघोष से माहौल भक्तिमय बना रहा। देर रात तक देवी पंडाल श्रद्धालुओं से गुलजार नजर आए। <br />महानगर के दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, दीवान बाजार, बक्शीपुर, मोहद्दीपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज, आजाद चौक, खरैया पोखरा, हांसूपुर, बौलिया कॉलोनी, मोहरीपुर, बिछिया, नसीराबाद, कूड़ाघाट, माया बाजार, बसंतपुर, असुरन चौक, धर्मशाला, हजारीपुर, सहारा इस्टेट, बेतियाहाता, रुस्तमपुर आदि जगहों पर सुबह मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई। जो श्रद्धालु प्रथम और अष्टमी का व्रत रखते हैं वह आज (सोमवार) को व्रत रखेंगे।

Buy Now on CodeCanyon