हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में प्रसिद्ध कालबाड़ी मंदिर देश दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। ये मंदिर माँ देवी श्यामला को समर्पित है। श्यामला देवी को देवी काली का ही अवतार माना जाता है। कहा जाता हैं शिमला का नाम पहले श्यामला ही था जो माँ श्यामला के नाम से ही व्युत्पन्न है। पर धीरे- धीरे बोल चाल की भाषा में श्यामला का नाम शिमला हो गया। मंदिर का निर्माण सन् 1823 में हुआ था। मंदिर में देवी की लकड़ी की एक मूर्ति प्रतिस्थापित है। दीवाली, नवरात्री और दुर्गापूजा जैसे हिंदू त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए आते हैं।
