"कुछ दिनों पहले हमने खूप छाती ठोकी, खूब अपनी पीठ थपथपाई की हमने<br />अर्थव्यवस्था के मामले में अंग्रेज़ों को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन इस ख़ुशी<br />के पल के पीछे छुपे एक डर का ज़िक्र किसी ने नहीं किया।इस खबर में मैं<br />आपको बताऊंगा की कैसे बड़ा आर्थिक संकट हमारे से मंडरा रहा है.<br />जिस खतरे का मैं ज़िक्र कर रहा हूँ वो खतरा है विदेशी मुद्रा भंडार का.<br />आरबी आयी के अनुसार, पिछले आठ हफ़्तों से देश की विदेशी मुद्रा भडंरा<br />लगातार कम होता जा रहा है. ताजे आकड़ों के मुताबिक, 3 सितंबर को समाप्त<br />हुए कारोबारी सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 8.134 अरब डॉलर घटकर<br />537.518 अरब डॉलर रह गया. इससे पिछले करोबारी हफ्ते में फॉरेक्स रिजर्व<br />घटकर करीब 546 अरब डॉलर (545.54 अरब डॉलर) रह गया था. इतना ही नहीं भारत<br />का गोल्ड रिजर्व भी 30 करोड़ डॉलर घटकर 37.886 अरब डॉलर पर आ गया है."<br /><br />#ModiGovt #EconomicCrisis #BJP #EconomicSlowdown #India #Economy #ForexReserve #NarendraModi