Surprise Me!

PAK vs ENG: Moeen ने की Pakistan की बेइज्जती, खाने को लेकर कही ये बात

2022-10-04 1 Dailymotion

टी20 सीरीज में आखिरी मुकाबला जीतने के बाद मोईन अली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'टीम के लिए अरेंज की गई सिक्योरिटी काफी अच्छी थी. हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छी हमारी देखभाल की गई और व्यवस्थाएं भी जबरदस्त थीं. खाने-पीने की बात करें, तो लाहौर में मुझे थोड़ी निराशा हुई. कराची में यहां से ज्यादा अच्छा खाना था. हालांकि यह भी ठीक है. सच कहूं तो यह सब वास्तव में अच्छा ही रहा, पर  पर मुझे थोड़ी निराशाजनक चीजें लगी.' <br />#Moeenali #lahorefood #Moeenalipakistan #Moeenalisecurity #Moeenalisecurity #moeenalicaptain #nnsports

Buy Now on CodeCanyon