Morning News <br /><br />कर्नाटक (Karnataka) के बीदर (Bidar) जिले में दशहरा रैली में भाग ले रहे कुछ लोगों ने एक पुराने मदरसे (Madarsa) में घुसकर नारेबाजी की और पूजा भी की। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीढ़ियों पर खड़ी भारी भीड़ इमारत के अंदर जाने की कोशिश कर रही है।मदरसे के अंदर पूजा कर रही भीड़ का वीडियो वायरल होने के बाद, मुस्लिम (muslim)समुदाय के सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया