Surprise Me!

विजय दशमी में रानी मुखर्जी ने किया धुनुची डांस:ट्रेडिशनल लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत, वीडियो देख फैंस ने की तारीफ

2022-10-07 7 Dailymotion

5 अक्टूबर को देशभर में दशहरा और दुर्गा विसजर्न का उत्सव धूम- धाम से मनाया गया। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो दुर्गा पंडाल में धुनुची डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान रानी के साथ एक्ट्रेस और रिश्चते में उनकी बहन शर्बानी मुखर्जी भी डांस करती नजर आ रही हैं। शर्बानी ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी है तो वहीं, रानी ग्रीन और यलो सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस वीडियो को देख फैंस उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, हर साल की तरह इस साल भी मुखर्जी परिवार की ओर से नॉर्थ बांबे में दुर्गा पूजा रखी गई थी, जिसमें रानी मुखर्जी, काजोल, तनीषा मुखर्जी समेत कई सितारे मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

Buy Now on CodeCanyon