Surprise Me!

झूठ बोलने पर ऊर्जा मंत्री ने दी सीएमओ को अनोखी सजा, देखें वीडियो

2022-10-13 20 Dailymotion

प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर गुना पहुंचे और नगर पालिका का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ को सही जानकारी न होने पर मंत्री ने उन्हें माला पहनाते हुए यह उनके हाथ जोड़ लिए। बता दें कि मंत्री तोमर ने नगरपालिका के स्टोर कक्ष में ताला लगा होने पर सीएमओ से पूछा कि क्या स्टोर नहीं खुलता तो सीएमओ इशांक धाकड़ ने कहा कि रोज खुलता है, तब मंत्री ने मौजूद कलेक्टर से कहा कि सीएमओ झूठ बोलते हैं, ताले पर जाले लगे हैं रोज खुलता है तो ताला पर जाला नहीं होता। वहीं समग्र आईडी ओर मजदूरी कार्ड की भी जानकारी ली,जिसमें गोल मोल जबाव देते रहे। जिससे मंत्री नाराज हो गए । उन्होंने कलेक्टर से इन सब व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।<br />

Buy Now on CodeCanyon