Surprise Me!

Andheri Bypoll Election Uddhav गुट के Shivsaini ने कहा- इस रूप का प्रचार सिर्फ Shivsena के लिए

2022-10-14 27 Dailymotion

मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में शिवसेना (Shiv Sena) में फूट के बाद पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde) और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे. यह सीट शिवेसना के खाते में थी लेकिन उपचुनाव में शिवसेना के ही दो गुट इस सीट पर आमने-सामने हैं. अब इस चुनाव में देखना ये है कि कौन सा गुट जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा. यह चुनाव इन दोनों गुटों के लिए काफी अहम भी माना जा रहा है. 3 नवंबर को इस सीट पर वोटिंग होगी और 6 नवंबर को नतीजे आएंगे.<br /><br />#Shivsena #UddhavThackeray #MumbaiAndheri #BJP #MurjiPatel #RutujaLatke #ElectionCommision #EknathShinde #HWNewsHindi

Buy Now on CodeCanyon