Surprise Me!

Adipurush Controversy को लेकर क्या सोचते हैं अनुराग बसु ? आशिकी 3 पर यह क्या कह दिया? देखिये

2022-10-15 1 Dailymotion

रायपुर, 15 अक्टूबर। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग बसु ने अपने अब तक के सिनेमाई करियर में एक से बढ़कर बेहतरीन फिल्में दी हैं। लाइफ इन ए मेट्रो, बर्फी, गैंगस्टर, जग्गा जासूस, काइट्स और मर्डर समेत दर्जनों फिल्मों ने उन्हें दर्शको के बेहद करीब ला दिया है। अनुराग बसु रहते तो मुंबई में हैं,लेकिन उनका दिल छत्तीसगढ़ से बसता है। दरअसल अनुराग बसु छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के रहने वाले हैं,तो उनका जन्म रायपुर में हुआ था। कहा जाये तो उनका बचपन और जवानी रायपुर और भिलाई में ही गुजरी है। पढ़िए , वन इंडिया संवाददाता धीरेन्द्र गिरि गोस्वामी के साथ शुक्रवार को रायपुर में आयोजित "रायपुर आर्ट्, लिट्ररेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल" में हिस्सा लेने पहुंचे अनुराग बसु के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू <br /> <br />

Buy Now on CodeCanyon