#upnews #mulayamsinghyadav #vijay #bahubali #bhadohi <br />भदोही हमेशा से अपराध और अपराधियों की शरणस्थली रहा है और यहां एक परिवार हमेशा सुर्खियों में रहा वो परिवार है बाहुबली नेता विजय मिश्रा का। वो विजय मिश्रा जिनका नाता अपराध से वक्त-वक्त पर जुड़ता रहा। जो राजनीति में तो आ गए, लेकिन अपराध से दामन न छुड़ा पाए। कहते है मुलायम सिंह एक जगह जनसभा कर रहे थे, विजय मिश्र पुलिस से बचते हुए उनकी सभा में पहुंच गए और स्टेज में पहुंचकर बड़े ही फिल्मी अंदाज में मुलायम सिंह से मदद मांगी।