केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों मध्यप्रदेश का दौरा किया। इस दौरान शाह ग्वालियर पहुंचे और करीब डेढ़ घंटा जयविलास पैलेस में रहे। वही आलीशान पैलेस, जो सिंधिया की मिल्कियत है। पैलेस के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद मेजबानी में जुटे रहे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मेहमाननवाजी में सिंधिया ने कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि अब अमित शाह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें अमित शाह विजिटर बुक में कुछ लिख रहे हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया हाथ बांध कर पीछे खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर तंज कसा है। दिग्विजय ने राहुल गांधी-ज्योतिरादित्य सिंधिया और शाह-सिंधिया की फोटो को शेयर कर लिखा- वक्त वक्त की बात है।