#congress #kharge #congresspresidentelection2022 #rahulgandhi #soniagandhi <br />24 साल बाद कांग्रेस को गैर गांधी परिवार का कोई अध्यक्ष मिला है। मल्लिकार्जुन खरगे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी शशि थरूर को छह हजार से भी ज्यादा मतों से हरा दिया। इसकी पहले से कयास भी लगाई जा रही थी। खैर, खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर उनके सामने चुनौतियां कौन-कौन सी हैं? वह कांग्रेस पार्टी को कितना बदल पाएंगे? पार्टी के लिए क्या नया कर सकते हैं? आइए समझते हैं..