Surprise Me!

कुलदीप तंवर ने कुसुम्टी से अपना नामांकन भरते हुये कहा कि जनता अब वामपंथ को अपनाने को तैयार

2022-10-20 23 Dailymotion

प्रदेश के जिला शिमला के कुसुम्पटी चुनाव क्षेत्र से वामपंथी नेता कुलदीप तंवर ने आज अपना नामांकन भरते हुये भाजपा और कांग्रेस नेताओं को खुली चुनौती दी। और कहा कि देश और प्रदेश के लोग दोनों ही दलों के नेताओं से निराश हो चुके हैं। व वामपंथ से उन्हें उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मेहनतकशों की लड़ाई के लिए वह आगे आये है। अब जनता ने मूड बना लिया है कि अकेला नेता भी बहुत कुछ कर सकता है। पिछली बार राकेश सिंघा अकेले विधायक माकपा के थे, लेकिन अबकी बार माकपा चुनावों में हिमाचल में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

Buy Now on CodeCanyon