Surprise Me!

UK PM Liz Truss Resign: वादा पूरा नहीं करने और गलत नितियों पर घिरी लीज़ ट्रस ने दिया इस्तीफाI Rishi Sunak

2022-10-20 231 Dailymotion

"यूके की सत्ता में बड़ा भूचाल आया है. महज 45 दिन में यूके की प्राइम<br />मिनिस्टर लीज़ ट्रस ने आज अपना इस्तीफा दे दिया. ट्रस के फैसले को लेकर<br />पार्टी काफी नाराज़ थी और पिछले एक हफ्ते से उनके ऊपर दवाब बनाया जा रहा<br />था. ट्रस अगर आज इस्तीफा नहीं देती तो उन्हें कुर्सी के हटाया भी जा सकता<br />था.<br /><br />ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने अपने सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर<br />मीडिया से कहा- मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें पूरा नहीं<br />कर सकी। इसका अफसोस है। किंग चार्ल्स को मैंने इस बारे में जानकारी दे दी<br />है। पार्टी और खुद की फजीहत के बीच भी लिज पिछले हफ्ते चुप रहीं थीं।<br />हालात, ये हुए कि विपक्ष ने उन पर संसद में बेंच के नीचे छिपने का तंज तक<br />कस दिया।<br /><br />#UKPM #LizTrusResigns #RishiSunak #LizTruss #UK #PrimeMinister #UKPMResigns #Britain #British #London #HWNews

Buy Now on CodeCanyon