#ayodhya #deepotsav2021 #deewali2022 #deewali #ramnagri <br />अगर आप जमीं पर चांद-सितारों के मिलन जैसा नजारा देखना चाहते हैं तो दीपोत्सव के दिन राम की अयोध्या आपकी प्रतीक्षा कर रही है। इस दिन शाम को सरयू तट की दाहिनी ओर राम की पैड़ी पर जलने वाले लगभग 15 लाख दीपों का सरयू के प्रवाहित होते जल में दिखता छाया आपको अहसास कराएगा।