Surprise Me!

Punjab Viral Video:Patiala में शराब के नशे में Black Thar से मचाया आतंक, कई वाहनों में मारी टक्कर

2022-10-21 24 Dailymotion

#Patiala #BlackThar #Punjab<br />पटियाला के 22 नंबर फाटक इलाके में वीरवार को एक काले रंग की थार गाड़ी सवारों ने सरे बाजार में आतंक मचाते करीब आठ वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जानें मचाईं। भड़के लोगों ने गाड़ी पर पत्थर बरसाए और बड़ी मुश्किल से थार सवारों को काबू किया। लोगों ने आरोपी नौजवानों के साथ मारपीट भी की।

Buy Now on CodeCanyon