Surprise Me!

त्योहार पर नहीं मिल रहा कंफर्म ट्रेन टिकट,परेशान है यात्री

2022-10-27 12 Dailymotion

छठ पूजा के लिए लोग अपने-अपने घर जाना शुरू कर दिए है, जिसकी रौनक रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर देखने को मिल रहा है। ऐसा कुछ नजारा वाराणसी कैंट स्टेशन पर भी देखा गया है। यहां पर छठ के लिए बिहार जानें वालों की इतनी भीड़ है को लोगों के खड़े होने का जगह नहीं है। इस दौरान बुजुर्ग ने रेलवे मंत्री को सुझाव दिया है कि वो इतना ही टिकट काटे जितनी सीटें हो, ज्यादा टिकट काटने से इस तरीके से भीड़ बढ़ती है। हालांकि छठ के पर्व पर ये सामान्य तस्वीरें है क्योंकि हर साल सरकारें कहती है कि हमने नई ट्रेनें चलवाई लेकिन नराजा हर साल का ऐसा ही रहता है। स्टेशनों और ट्रेनों में पांव रखने तक का जगह यात्रियों को नहीं मिलता है।

Buy Now on CodeCanyon