#HaryanaPanchayatElection #FirstPhase #SarpanchChunav<br /><br /><br />हरियाणा पंचायत चुनाव के पहले चरण में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। सुबह सात बजे से ही लोग वोट डालने के लिए लाइन में लग गए हैं। सुबह 11 बजे तक नौ जिलों में 26.0 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। महेंद्रगढ़ जिले में 11 बजे तक 25.6 प्रतिशत मतदान हुआ है। 28.8 प्रतिशत के साथ निजामपुर खंड मतदान प्रतिशत में सबसे आगे है। युवाओं से ज्यादा इस चुनाव में बुजुर्ग आगे दिखाई दे रहे हैं। वोट डालने में आधी आबादी भी पीछे नहीं है। पहले चरण में आज 28,575 पंच-सरपंच का चुनाव हो रहा है।