#sambhajibhide #viralvideo #maharashtra <br />Maharashtra News: दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े ने एक महिला पत्रकार से केवल इस कारण बात करने से मना कर दिया क्योंकि महिला पत्रकार ने बिंदी नहीं लगा रखी थी। जी हां... अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले संभाजी भिड़े ने कहा कि महिला भारत माता जैसी होती हैं, ऐसे में बिंदी न लगाकर उन्हें विधवा की तरह नहीं दिखना चाहिए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है.