गढ़ के बेमेतरा जिले में कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला नवागढ़ जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने धान खरीदी केंद्र और ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का निरीक्षण किया। शासकीय स्कूल नवागढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान कलेक्टर कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। बच्चों को खेलते देख वे स्वयं कबड्डी कबड्डी बोलते हुए मैदान में उतर पड़े, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ कबड्डी खेली। खेल के दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर को जमकर पकड़ लिया, इस दौरान कलेक्टर ने गिल्ली डंडा में भी अपना हाथ आजमाया लेकिन इसमें वे फिसड्डी साबित हो गए,IAS जितेंद्र शुक्ला छत्तीसगढ़ के सीनियर और मेहनती आईएएस ऑफिसरों में गिने जाते हैं। <br /> #chhattisgarh , #Bemetara #chhattisgarhIAS, #IASJitendrashukla, #CGolympics #cgsports