उत्तराखंड में आज बूढ़ी दिवाली यानी इगास पर्व धूमधाम से मनाया गया। इगास पर्व दिवाली के 11वें दिन मनाया जाता है। इगास को लेकर आम से लेकर खास तक सभी में उत्साह दिखा। मंत्रियों ने भी भैलो खेलकर इगास मनाया। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को इगास की बधाई दी।
