#amarujala #news #army <br />प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्तूबर के अंतिम हफ्ते में 'एक राष्ट्र, एक पुलिस वर्दी' का विचार दिया था। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में इससे पहले ही 'एक राष्ट्र, एक पुलिस वर्दी' पर काम शुरू हो गया है। जिस तरह बीएसएफ में सिपाही से लेकर डीजी तक एक जैसी बेल्ट और जूते हैं, वैसे ही दूसरे सुरक्षा बलों 'सीएपीएफ' मसलन, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी आदि में भी वही पैटर्न लागू किया जाए।
