#aap #isudhangadhvi #cmface #gujaratcm #kejriwal #aapgujarat <br />आम आदमी पार्टी ने गुजरात में इशुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री फेस बनते ही उन्होंने वादों की झड़ी लगा दी है। उनका कहना है कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद किसानों की कर्जमाफी, फसल के दाम, बिजली और सिंचाई पर सबसे पहले काम करेंगे। इतना ही, नहीं उन्होंने बिजली में छूट देते हुए जनता से वादा किया कि आप की पत्नियों को बिजली का बिल नहीं भरना होगा।