Gwalior के कलेक्टर कार्यालय में एक युवक पहुंचा और खुद को कलेक्टर बताते हुए कलेक्टर का चार्ज देने की बात स्टेनो से कहने लगा। इतना ही नहीं स्टेनो से अपना चेंबर दिखाने के लिए भी कहा। युवक को देखकर स्टेनो भी हैरान रह गया। जब स्टेनो ने पुलिस बुलाई तो युवक भाग निकला।