Surprise Me!

Gujarat Elections चुनाव बदला समीकरण, महारथियों को मिलने वाला झटका I BJP I Congress I AAP

2022-11-05 1 Dailymotion

पिछले कई दशकों से गुजरात की लड़ाई सिर्फ दो पार्टियों के बीच हुआ करती<br />थी. लेकिन इस चुनाव में बड़े पैमाने पर आम आदमी पार्टी के आजाने से पूरा<br />गणित बदल सा गया है. कहा जा रहा है की आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस<br />दोनों को नुकसान पहुंचने वाली है. कई सर्वे सामने आये है जो ये बता रहे<br />है की आप इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के वोटो में डेंट कर<br />सकती है.<br /><br />सबसे पहले बात करेंगे एबीपी न्यूज़ और सिवोटर्स के सर्वे की. 22 807 लोगो<br />पर अक्टूबर में किये गए सुर्वे में आप को 20 प्रतिशत वोट मिलते हुए दिख<br />रहे है, कांग्रेस को सबसे बड़ा नुकसान यहां होते हुए दिख रहा है कांग्रेस<br />को 17 प्रतिशत वोट ही मिलेंगे और बीजेपी को सबसे ज़्यादा 56 प्रतिशत वोट<br />मिल रहे है. इस सर्वे में ध्रुवीकरण, राष्ट्रीय सुरक्षा, मोदी-शाह का<br />काम, राज्य सरकार का काम, आम आदमी पार्टी और अन्य जैसे मुद्दे शामिल थे<br /><br />#gujaratelection2022 #bjp #congress #aap #arvindkejriwal #rahulgandhi #narendramodi #GujaratModel #AmitShah #Gujarat #CVoters #ABPNews #HWNews <br />

Buy Now on CodeCanyon