Surprise Me!

Uddhav Thackeray की मैन तो मैन मार्किंग, Eknath Shinde के 40 विधायकों को मात देने का मास्टरप्लान

2022-11-06 25 Dailymotion

हॉकी में एक स्ट्रेटेजी होती है. जिसे मैन तो मैन मार्किंग कहा जाता है.<br />अब अपनों से ही धोखा खाने वाली उद्धव ठाकरे की शिवसेना ऐसी ही स्ट्रेटेजी<br />पर काम कर रही है. उद्धव ठाकरे इस स्ट्रैटेजी में क्या करने वाले है ये<br />हम आपको इस खबर में बताएँगे<br /><br />इसी साल के जून के महीने में शिवसेना दो हिस्सों में बंट गई थी. एकनाथ<br />शिंदे शिवसेना के 40 विधायकों को तोड़ लिया और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार<br />बना ली. इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के बूथ लेवल के<br />कार्यकर्ताओं को भी अपने साथ ले लिया. उद्धव ठाकरे को मिले इस धोखे से अब<br />उनका गुट उभरने की कोशिश कर रहा है और इसी कोशिश को मैन तो मैन मार्किंग<br />भी कहा जा रहा है. हालांकि औपचारिक रूप से इसको लेकर कोई जानकारी शिवसेना<br />यानी उद्धव ठाकरे के गट की तरफ नहीं दी गई है.<br /><br />#UddhavThackeray #Shivsena #EknathShinde #BJP #Maharashtra #ManToManMarking #HWNews

Buy Now on CodeCanyon