बुदनी के दशहरा मैदान में आम आदमी पार्टी और जयस के होने वाले आंदोलन का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शहर को छावनी बना दिया है। आम आदमी पार्टी ने रविवार को बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया था लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस फोर्स को शहर में तैनात कर दिया। डॉ. आनंद राय को नसरुल्लागंज-रेहटी के पास पुलिस ने रोक लिया। इसके साथ ही कई आंदोलनकारियों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।<br />#MP2023AssemblyElections #BudhniJayasMovement #PoliceAdministrationDeployed #DrAnandRaiStopped