Vrindavan के Thakur Banke Bihari Mandir में रविवार को एक बार फिर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब भीड़ में फंसकर चार श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान कइयों की तबीयत भी बिगड़ गई। इन सभी का वहां मौजूद चिकित्सकों ने उपचार किया। इस दौरान सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं धरी रह गईं... <br /><br />#bankebihari #devoteesinjuries #dmmathura
